Bike Finance: अब आप छोटी किस्त और जीरो डाउनपेमेंट में बाइक ले सकते हैं।

5 Min Read

Bike Finance : दोस्तों सभी लोगों का सपना होता है कि हमारे पास हमारी खुद की Bike हों। लेकिन लोगों के पास कम बजट होने के कारण सभी का सपना साकार नहीं होता हैं। और जिन लोगों का सपना हैं कि हमारे पास भी हमारी खुद की bike हो, तो वो लोग आसान किस्तों, और जीरो डाउनपेमेंट में भी अपने नजदीकी शोरूम से बाइक ले सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में आपको ये पता चल जाएगा कि आप जीरो डाउनपेमेंट में भी अपनी नजदीकी शोरूम से बाइक या कार कैसे ले सकते हैं? और इसके अलावा कार या बाइक फाइनेंस की सुविधा के साथ लेने के लिए आपके पास कौन कौनसे कागजात (Document) होने चाहिए।

Bike Finance के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों Bike Finance के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है:

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • बैंक स्टेटमेंट
  • बैंक खाता पासबुक

बाइक फाइनेंस करवाने पर किन-किन बातों का ध्यान रखें?

दोस्तों अगर आप भी अपने नजदीकी शोरूम में जाते हैं और वहां से आप अपनी पसंदीदा गाड़ी या बाइक को फाइनेंस की सुविधा के साथ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

जब आप कार्य बाइक लेने के लिए शोरूम जाते हैं तब आपको गाड़ी का डाउन पेमेंट थोड़ा अधिक देना होगा। जैसे अगर आप बाइक खरीदने हैं तो उसका 30% आपको डाउन पेमेंट दे देना है। और जब किस्तों की बात आती है तो आपको किस्त थोड़ी बड़ी करवानी है। जिससे कि आपको गाड़ी या बाइक महंगी ना पड़े।

और इसके अलावा अगर आपके पास डाउन पेमेंट थोड़ा काम है तो भी आप कार या बाइक को फाइनेंस की सुविधा के साथ ले सकते हैं। और काम डाउन पेमेंट देकर आप अपनी गाड़ी की किस्त अपने हिसाब से भी करवा सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों आप लोगों के पास फर्जी कॉल या मैसेज बहुत आएंगे। लेकिन उन कॉल या मैसेज के चक्कर में ना आकर आप अपनी किस्त को टाइम पर ही भर दीजिए ताकि आपका सिविल स्कोर सही रह सके, और आपका नाम पर दूसरी गाड़ी उठते वक्त आपके डाउन पेमेंट बिल्कुल भी न देने की जरूरत रहेगी या आपको बिना डाउन पेमेंट के अगली गाड़ी मिल जाएगी।

गाड़ी फाइनेंस कैसे करवाए?

दोस्तों अपनी कार या बाइक फाइनेंस करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी शोरूम में जाना होगा। और लगभग हर शोरूम में फाइनेंस एजेंट होता है। उनसे बात करके आप अपनी गाड़ी या बाइक को फाइनेंस करवा सकते हैं। लेकिन आपको कुछ  डॉक्यूमेंट उस एजेंट के पास जमा करवाने होंगे।

Finance की सुविधा के लिए आपको उसे एजेंट की दिशा निर्देश अनुसार सारे डॉक्यूमेंट और सारी नीतियों की पालना करने के बाद आप अपनी गाड़ी या बाइक को आसानी से फाइनेंस करवा सकते हैं।

गाड़ी की RC और NOC कब जारी होगी ?

अगर हम RC के फुलफॉर्म की बात करें, तो rajistretion certificate ( पंजीकरण प्रमाणपत्र) होता हैं। और RC आपको, जब आप गाड़ी की बुकिंग करवाते हैं उसके पश्चात 3-4 दिनों के भीतर मिल जाती हैं। और वहीं अगर हम NOC की बात करें तो, NOC की फुलफॉर्म, लोन नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट होती हैं। और NOC आपको सारी फाइनेंस किस्त चुकाने के तुरंत बाद मिलती हैं जिससे ये सिद्ध होता हैं कि गाड़ी फ्री फाइनेंस हैं।

NOC मिलने के बाद अगर आप फिर से अपनी गाड़ी को फाइनेंस करवाना चाहते हैं तो गाड़ी की कंडीशन के अनुसार आप फिर से फाइनेंस करवाके लोन ले सकते हैं।

सिबिल स्कोर क्या होता है?

दोस्तो जब भी आप कोई बैंक से लोन लेते है या फिर किसी भी गाड़ी पर फाइनेंस करवाते हैं तो उस समय आपका सिबिल चेक किया जाता हैं। अगर आपका सिबिल स्कोर सही होता है तब आपको लोन की सुविधा आसानी से मिल जाती हैं। और आपका सिबिल सही तब रहता हैं जब आप अपना लोन टाइम पर पे करते हैं। अगर आप लोन का repaid समय पर नहीं करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाता हैं, और आपको बैंक या फाइनेंस अधिकारी लोन देने से मना कर देता हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version