5 Top Business Idea’s| हर जगह चलने वाले 5 बेहतर कारोबार, जिससे आप 40,000 रूपये कमा सकते हैं।

7 Min Read

5 Top Business Idea’s : दोस्तों अगर आप भी बेरोजगार हैं और अगर आप भी कम इन्वेस्टमेंट अपना खुद का रोजगार शूरू करना चाहते हैं तो आज मै आपको 5 ऐसे रोजगार बताउंगा, जिसे आप किसी भी जगह शूरू कर सकते हैं जिससे आप आसानी से अपना खुद का घर परिवार चला सकते हैं।

तो आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको बताऊंगा कि, ऐसे कौनसे 5 business idea’s हैं जिसे आप कहीं भी शूरू कर सकते है और उन कारोबार ( Business ) को शूरू करने में टोटल खर्चा कितना होगा? और आप उन कारोबार से कितना कमा पाओगे।

1. ई मित्र का धंधा ( Business ) :

दोस्तों, चाहे आप किसी भी शहर या गांव में रहते हैं तो आप उस शहर में ई मित्र की दुकान खोल सकते हैं। और ये दुकान हर गांव- गली में चल सकती हैं। टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें तो, इस काम को शुरू करने में लगभग आपको 60,000 से 1 लाख रूपए लगाने होंगे।

जिसमें से आपका एक computer या leptop जिसकी कीमत लगभग 30,000 के आसपास होगी, और एक प्रिंटर मशीन जिसकी price लगभग 12,000 रुपए होगी। इसके अलावा छोटी – मोटी टोटल सामग्री 10,000 रूपये की होगी। तो कुल मिलाकर आपका खर्चा 1 लाख के आसपास होगा। और अगर हम आपके मुनाफे की बात करें तो कम से कम आपका 1000 रुपए प्रतिदिन मुनाफा हो सकता है। और हर महीने आप 30,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

लेकिन आपको ई मित्र की दुकान खोलने के लिए पहले आपको सम्पूर्ण कंप्यूटर कोर्स करना होगा , और फिर आपको एक ई मित्र I’d लेनी होगी , जो आपको 3000 रूपये में मिल जायेगी।

2. किराणे की दुकान का धंधा ( Business ) :

दोस्तों, अगर आप घर पर भी इस Business की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा आप किराणे की दुकान का धंधा किसी भी शहर, गांव या बस्ती में शूरू कर सकते हैं। क्योंकि इस सामग्री की जरूरत हर किसी को होती हैं। लेकिन ये धंधा आपके विश्वास और व्यवहार के अनुसार चलेगा।

इस दुकान की शुरुआत करने में कुल इन्वेस्टमेंट 1 लाख से 1,50,000 रूपये होगी। इसके लिए आपको कोई एक किराणे सप्लायर्स की जरूरत होगी। किसी एक सप्लायर्स को सेट करके उन्हे एक लाख रुपए दे देने है, और एक लाख रुपए बकाया रखकर आपको कम से कम 2 लाख रूपए का सामान ले लेना है, लेकिन आपको वो सप्लायर्स पर्मानेंटली रखना होगा, तभी आपको वो सप्लायर्स ज्यादा सामग्री देगा।

अगर हम बिक्री की बात करें तो, इस दुकान पर आप रोजाना 4,000 रूपये से 5,000 रूपये की सामग्री आसानी से बेच सकते हैं। और आप रोजाना 700 से 800 रुपए आसानी से कमा सकते है। अगर हम मासिक आमदनी की बात करें तो आप हर महीने लगभग 25,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

3. कपड़े की दुकान ( Business ) :

दोस्तों आप अच्छी location देखकर कपड़ो का व्यापार शूरू कर सकते हैं। आप अपने अनुसार दिल्ली, मुम्बई या सूरत कपड़ा मंडी में जाकर अच्छी क्वालिटी के वस्त्र खरीद सकते हैं। और वहां पर आपको अच्छी दाम में अच्छी क्वालिटी के वस्त्र मिल जायेंगे। कपड़ा मंडी में कोई एक अच्छी पार्टी का चयन करके, उससे 2 लाख रुपए का मॉल लेना हैं जिसमें से आपको डेढ़ लाख रुपए देने होंगे और बाकी 50,000 रूपये पार्टी वाला बकाया रख लेगा ।

अगर आपकी दुकान अच्छी location पर है तो आप अच्छे ऑफर लागू करके प्रतिदिन 25,000 रुपए की selling आसानी से कर सकते हैं। और आप ये व्यापार करके हरदिन 2000-2500 रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

4. मिठाई की दुकान ( Business ) :

दोस्तों इस शॉप की ओपनिंग आप किसी भी जगह पर कर सकते है। क्योंकि मिठाई खाने का हर कोई लोग शौकीन होते हैं। इसमें आपकी कुल लागत लगभग 25,000 से 30,000 रूपये होगी। और आजकल लोग अलग अलग प्रकार की मिठाइयां खाना पसंद करते हैं। इसमें अगर आप मिठाई बनाने के कारीगर नही है तो आप कही से भी मिठाई कारीगर को अपने दुकान पर रख सकते है। और वो अधिकतम आपसे 15000 रूपये प्रतिमहिना वेतन लेगा।

और इस काम को करने वाले लोग काफी ज्यादा पैसे कमाते हैं। तो आप भी अपनी गली, गांव या शहर में ये दुकान खोलकर हर महीने 40,000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं।

5. मोटर रिवार्डिंग का काम ( Business ) :

दोस्तों अगर आप अपने गांव या कस्बे में मोटर रिपेयरिंग का काम शूरू करते हैं तो उससे भी आप रोजाना 2000 रूपये आसानी से कमा सकते हैं। इस काम को शुरू करने के लिए आपको एक मिस्त्री की जरुरत पड़ेगी। जिसे आप अपने अनुसार adjust कर सकते है। और बाकी का सारा सामान 20,000 रूपये में मिल जाएगा।

इस दुकान से आप प्रतिमाह 30,000 से 45,000 रूपये आसानी से कमा सकते है। और जैसा की आपको पता ही होगा, कि मोटर मैकेनिक की आवश्यक्ता तो हर कोई इंसान को पड़ती ही है।

Business Investment Earning (Monthly )
1. ई मित्र का धंधा 60,000 से 1,00,000 रूपये 30,000 रूपये
2. किराणे की दुकान का धंधा 1,00,000 से 1,50,000 रूपये 25,000 रूपये
3. कपड़े की दुकान 1.50 लाख से 2 लाख रुपये 50,000 रूपये
4. मिठाई की दुकान 25,000 से 30,000 रूपये 40,000 रूपये
5. मोटर रिवार्डिंग का काम 30,000 से 45,000 रूपये 30,000 रूपये
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version