Sukanya Samridhi Yojana :हमारे समाज में माता-पिता अपनी लड़कियों के भविष्य को लेकर सबसे ज्यादा चिंता में रहते हैं। बात लड़की की शिक्षा की हो या फिर उसकी शादी की ,माता-पिता के ऊपर एक बड़ी आर्थिक जिम्मेदारी होती है। कई बार परिवार इस आर्थिक जिम्मेदारी से निपटने के लिए लड़कियों को सुविधाओं से वंचित रखते हैं उन्हें अच्छे स्कूलों में नहीं पढ़ाते हैं ,और ऐसे करके वे सेविंग करते हैं, उनका मानना है कि इस प्रकार की बचत लड़की के भविष्य के लिए काम आएगी।
हम आपको बता दें कि अब समय बदल चुका है, अब लड़कियों के भविष्य के लिए सरकार भी कई तरह की योजनाओं को लागू कर रही है। लड़कियों की शिक्षा और अच्छे भविष्य के लिए सरकार की प्रसिद्ध योजना , जिसे सुकन्या समृद्धि योजना के नाम से भी जाना जाता है, इसके तहत वे परिवार जिनकी बेटियां हैं, उन्हें बहुत सहायता मिली है।
सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में
योजना का नाम | सुकन्या समृद्धि योजना |
शुरुआत की गई | केंद्र सरकार द्वारा |
योजना से लाभान्वित | 10 साल से कम उम्र की बालिकाएं |
योजना शुरू करने का उद्देश्य | बालिकाओं का अच्छा और सुरक्षित भविष्य |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna |
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत
साल 2015 में केंद्र सरकार लड़कियों के अच्छे और सुरक्षित भविष्य के लिए एक योजना लेकर आई।सुकन्या समृद्धि योजना , इस योजना के तहत परिवार को अपनी बेटियों के नाम पर एक छोटी सी इन्वेस्टमेंट करनी होती है और लड़की जब बालिग हो जाती तब इस इन्वेस्टमेंट का लाभ उसकी पढ़ाई या फिर उसकी शादी में उसे मिलता है। इस योजना के तहत परिवार बहुत छोटे अमाउंट की सेविंग से शुरुआत कर सकता है और अपनी बेटी के भविष्य के लिए उन्हे आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य
सुकन्या समृद्धि योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य उसे परिवार को लाभ पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, ऐसे में यदि उनके घर में बेटी ने जन्म लिया है तो उन्हें अपनी बेटी के भविष्य के लिए आर्थिक संकट न उठाने पड़े इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गई।
इस योजना का एक मुख्य उद्देश्य यह भी है की माता-पिता लड़की की शिक्षा और शादी को लेकर सिक्योर महसूस करें, और उन्हें किसी प्रकार की सुविधा से वंचित न करें। समाज में लड़कियों की शिक्षा को बोल देते हुए यह योजना महिलाओं के हित के लिए और उन्हे आगे बढ़ने के बहुत अधिक कारगर साबित हुई है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पात्रता
- सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए
लड़की और उसके माता-पिता दोनों भारत के स्थाई निवासी होने चाहिए।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने के लिए लड़की की उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए।
- सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एक लड़की के लिए एक बार ही खाता खोला जाएगा।
इसलिए अगर कहीं अन्य जगह खाता खुला हुआ है तो सबसे पहले उसे बंद कर देना चाहिए।
- इस योजना के तहत एक परिवार को केवल दो बेटियों से ही लाभ प्राप्त होगा। इसलिए माता-पिता की अगर दो से अधिक बेटियां हैं तो केवल दो बेटियों के लिए ही सेविंग सही होगा।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट
अगर आप इस योजना के तहत अपनी बेटी का बैंक खाता खुलवाने जा रहे हैं, तो इन डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जरूर जाएं
- लड़की का बर्थ सर्टिफिकेट
- माता-पिता का फोटो लगा हुआ पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड या पैन कार्ड
- लड़की के माता पिता का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक द्वारा मांगे गए अन्य डॉक्यूमेंट
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खोलने का प्रोसेस
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए खाता खोलने का प्रक्रिया बहुत ही आसान है –
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी ऑथराइज्ड बैंक में जाएं, आप चाहे तो पोस्ट ऑफिस भी जा सकते हैं।
- वहां पर जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद उसे बहुत ध्यान से पढ़े और अच्छी तरह से सारी जानकारी को भरे।
- फार्म में सारी जानकारी भर लेने के बाद उसके साथ जो भी डॉक्यूमेंट अटैच करने को कहा गया है सारे डॉक्यूमेंट लगा दें
- यह प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें।
- और प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस तरह सुकन्या समृद्धि योजना के तहत आपकी बेटी का बैंक खाता खुलवा सकते है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत प्लानिंग
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत स्मॉल सेविंग की जाती है, माता-पिता अपनी बेटियों के लिए हर महीने कुछ रुपए जमा करते हैं और 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के लिए इन्वेस्टमेंट पर सरकार की तरफ से उन्हें टैक्स में भी छूट मिल जाती है। और बेटियों के नाम पर फंड भी इकट्ठा हो जाते हैं।
इस योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट और माता-पिता के केवाईसी की जरूरत होती है।
इस सेविंग को लड़की के 21 वर्ष तक के होने तक किया जाता है। इसमें जमा राशि की जरूरत अगर लड़की को हायर एजुकेशन के लिए है तब 50% की राशि को निकाल कर इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए बैंक अकाउंट बोलने के लिए आपको इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि यह किसी भी ऑथराइज्ड बैंक ब्रांच में खोला जा सकता है।
इस योजना के तहत 1 साल में अधिकतम 1लाख 50 हज़ार रुपए तक की राशि जमा की जा सकती है।
इस योजना के तहत खोले गए बैंक अकाउंट से कुछ लाभों को भी शामिल किया गया है जिसमें हाई इंटरेस्ट रेट, इनकम टैक्स पर बचत शामिल हैं।
लॉक इन अवधि के साथ – साथ जब खाता मैच्योरिटी की ऐज तक पहुंचता है, तो इंटरेस्ट रेट सहित खाते की बची हुई राशि को पॉलिसी होल्डर को दे सुपुर्द कर दिया जाता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत सेविंग कैलकुलेशन
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मैच्योरिटी राशि की गणना आवश्यक है। माता-पिता को यह पता होना चाहिए की कितनी राशि जमा करने पर उन्हें कितने प्रतिशत का लाभ होगा।
प्रतिवर्ष के निवेश और ब्याज दर की डिटेल के माध्यम से मेच्योर अमाउंट का पता लगाया जा सकता है, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 7.6% की ब्याज दर निर्धारित की गई है।