Top 3 Indian Rare Coins| भारत के 3 सबसे कीमती सिक्के, जो आपको दिलाएंगे ₹5 लाख

Update Tak
5 Min Read

दोस्तों आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से 3 ऐसे सिक्के बताऊंगा, जिसे आप बेचकर रातो रात लखपति बन सकते हैं। और ये सिक्के काफी सारे लोगों ने बेचे भी है। तो आज इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि भारत के सबसे ज्यादा कीमती 3 सिक्के कौनसे हैं?

Old coin value : दोस्तो भारत में कुछ लोगों को ऐसे सिक्कों की जरुरत होती हैं जो उनके अनुसार Rare होते हैं, जिसमे से कुछ सिक्के स्टार मिंटमार्क के भी होते हैं। और इन Rare सिक्कों को Exhibition Show में भी खरीदा जाता है। दिल्ली और मुम्बई coin bazar के अनुसार, आज के लिस्टिंग coin काफी उच्च कीमत में खरीदे जा रहे हैं।

2 रुपए का सबसे कीमती सिक्का

दोस्तो अगर आपके पास कोई भी ₹2 का सिक्का पड़ा है तो उसे आप आसानी से 30,000 से 50,000 रुपए में बेच सकते हैं। लेकिन हर कोई 2 रुपए का सिक्का खरीदा या बेचा नहीं जाता है। जैसे : अगर आपके पास कोई भी 2 रुपए का 2006 का सिक्का पड़ा है तो आप उसे 20,000 रुपए में आसानी से बेच सकते हैं। और उस पर डॉट मिंटमार्क होना चाहिए, इस सिक्के की तस्वीर नीचे साझा की गई हैं:

₹10 का कीमती (Rare) सिक्का

दोस्तों अगर आपके पास कोई भी 10 रुपए का सिक्का पड़ा हैं तो उन्हे भी आप 40,000 से 60,000 रुपए में बेच सकते है लेकिन ध्यान रखिए, आपके पास वो सिक्का 15 लाइन वाला होना चाहिए, जिसकी मार्केट प्राइस जीरो हैं लेकिन exhibition प्राइस 45,000 रुपए हैं। और इसके अलावा भी 10 रुपए के बहुत से सिक्के है जो आपको काफी अच्छी प्राइस दिला सकते हैं। 45,000 रूपये में बिकने वाला सिक्का कुछ इस प्रकार होना चाहिए:

माता वैष्णो देवी का कीमती सिक्का ( Rare Coins )

अगर आपके पास कोई भी माता वैष्णो देवी का सिक्का हैं तो आप उन्हे 4,000 रुपए से 9,000 रुपए तक की high price में बेच सकते है। लेकिन ध्यान रखने योग्य बात है कि आपके पास वो सिक्का 5 रूपये का होना चाहिए। और इसके अलावा उस सिक्के के उपर आयताकार मिंटमार्क होना चाहिए। इसकी वाजिब कीमत आप डायरेक्ट exhibition से जान सकते हैं। माता वैष्णो देवी का 5 रूपये का सिक्का निम्न प्रकार होना चाहिए:

इन सिक्कों के अलावा, अगर आपके पास कोई भी 786 सीरियल नंबर वाली नोट, या फिर कुछ Rare सीरियल नंबर जैसे 000001, 457864, 123456 वाली कोई नोट हैं तो उन्हे भी आप दिल्ली या मुंबई exhibition show में आसानी से 30,000 रूपये से 50,000 रूपये में बेच सकते हैं।

पुराने सिक्के कहां बेचें?

दोस्तों, वैसे तो आप पुराने सिक्के ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकतें हैं। लेकिन आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपने पुराने सिक्कों की लिस्टिंग करके अपनी वाजिब कीमत में कैसे बेच सकते है? पुराने सिक्कों को बेचने के लिए निम्न स्टेप को फ़ॉलो करें:-

  • सबसे पहले आप Indimart वेवसाइट को खोलें,
  • और फिर उसमें मोबाइल नम्बर डालकर लॉगिन करले,
  • फिर आपके पास जो भी कॉइन है , उसकी फोटो अपलोड कर दीजिए,
  • आप उस coin को कितनी कीमत में बेचना चाहते हैं, प्राइस लिस्ट कीजिए।
  • फिर आपसे इच्छुक बायर कॉन्टेक्ट करके ये सिक्का आसानी से खरीद लेगा।

पुराने सिक्के बेचते समय किन-किन बातों का ध्यान रखें?

दोस्तों , पुराने नोटों और सिक्कों को बेचने के लिए आप निम्न बातों को ध्यान में रखें:

  • आप पूराने सिक्कों को ऑफलाइन न बेचकर online ही बेचें।
  • लिस्टिंग करते समय उन सिक्के की वाजिब प्राइस डाले, ताकि वो आसानी से बिक जाएं।
  • ये सिक्के बेचने के लिए आपको कोई भी पैसा देकर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाना है।
  • और अपने सिक्के की फ़ोटो पर अपने नम्बर भी डाल दीजिए, ताकि बायर आपसे आसानी से संपर्क कर सकें।

Disclaimer: पुराने नोटों और सिक्कों को बेचते वक्त आप किसी को भी पैसा या रजिस्ट्रेशन शुल्क नहीं देवे, अगर आप पैसा या किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देते हैं तो उसमें Update Tak  जिम्मेदार नहीं होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *