प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) : PMEGP एक ऐसी योजना जो आजकल खूब चर्चाए बटोर रही है। दरअसल यह योजना credit linked service है, जिसे MSME मंत्रालय संचालित कर रही है, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रोजगार के अवसर को बढ़ाया जा सके और वे लोग जो अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें आर्थिक सहायता मिल सके इसके लिए यह योजना बेहद लाभकारी सिद्ध हो रही है। इस योजना के तहत वे सभी लोन ले सकते हैं जिनका लक्ष्य है कि वह बिजनेस में आगे बढ़े।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लाभ
PMEGP के तहत बेरोजगार युवा loan के रूप में 20 लाख से लेकर 25 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं। नियमों के मुताबिक कोई बेरोजगार युवा बिजनेस शुरू करना चाहता है, तो लागत के रूप में सरकार की ओर से 15 से 35% तक की सब्सिडी दी जाएगी, व्यवसाय को उसमें केवल 5 से 10% की लागत ही देनी होगी।
बैंक टर्म लोन के रूप में व्यवसाय की सहायता करती है। इसे PMEGP loan के नाम से भी जाना जाता है।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने के पीछे प्रधानमंत्री जी का सबसे मुख्य उद्देश्य यह है कि, ऐसे लोगों को लोन दिया जाए जो अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
चाहे ग्रामीण व्यक्ति हो या फिर शहर का, अगर कोई प्रोजेक्ट शुरू करना चाहता है तो सरकार की तरफ से उसे लोन की सुविधा दी जाए।
जो युवा बेरोजगार है उन्हें इस कार्यक्रम के तहत स्वरोजगार के लिए प्रेरणा मिल सके, साथ ही साथ पारंपरिक कारीगर जो अब आर्थिक समस्या के कारण परेशानी में है उन्हें भी PMEGP योजना के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी ताकि उनकी कारीगरी की कला विलुप्त ना हो।
इससे कारीगरों में काम करने की क्षमता बढ़ेगी और रोजगार की दर में भी वृद्धि होगी।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत निर्धारित ब्याज दर
PMEGP योजना ने अपनी कोई निश्चित दर निर्धारित नहीं की है। इसके तहत दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर और सब्सिडी संस्थानो के मुताबिक हो सकती है।
इसके तहत sbi, Bank of baroda ,kenra जैसे private और government bank को lone देने की सुविधा है।
PMEGP आवेदकों की credit ability और प्रोफाइल भी देखती है तब जाकर वह ब्याज दर निर्धारित करती है।
प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लोन पाने के लिए योग्यताएं
PMEGP लोन का लाभ व्यक्तियों के साथ-साथ संगठनों को भी देने की घोषणा की गई है। हालांकि इसके लिए संगठनों को जरुरी अहर्ताओं को पूरा करना आवश्यक है।
वह आवेदक जो PMEGP के तहत लोन प्राप्त करना चाहता है, तो सबसे पहले उसे अपनी सर्विस यूनिट को clarify करना होगा। सर्विस यूनिट के तहत 10 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट और 25 लाख रुपए तक की इन्वेस्टमेंट की manufacturing unit पर loan के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता में वह कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
PMEGP के तहत अगर कोई संस्था लोन लेना चाहती है तो उसके लिए उद्यमी,चैरिटेबल ट्रस्ट, प्रोडक्शन को ऑपरेटिव सोसाइटी और साथ ही साथ स्वयं सहायता समूह जैसे संस्थान भी योग्य माने गए हैं।
PMEGP loan के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
PMEGP loan के लिए इन डॉक्यूमेंट को तैयार रखें,
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
- 8वीं पास का सर्टिफिकेट
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट
- अगर स्पेशल कैटिगरी सर्टिफिकेट available है तो वह भी लगा सकते हैं
- उद्यमी विकास कार्यक्रम (EDP) training सर्टिफिकेट
PMEGP loan प्राप्त करने के लिए एप्लीकेशन process
PMEGP loan के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले आपको PMEGP (खादी एवं ग्रामोद्योग वेबसाइट) पर visit करना होगा।
- आपके सामने एक पेज खुलकर आएगा उसे पर अपनी सभी जानकारी को सही-सही भरे।
- सारी जानकारी भरने के बाद save application data पर क्लिक करें।
- इससे आपके द्वारा दी गई जानकारी save हो जाएगी। इसके बाद अपने सारे डॉक्यूमेंट को अपलोड करें।
- जब आप यह प्रक्रिया कंप्लीट कर लेंगे तब, आवेदक अपने मोबाइल नंबर के द्वारा अपना आईडी नंबर और पासवर्ड मैसेज के द्वारा प्राप्त कर लेंगे।