विश्वकर्मा योजना : हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए नई-नई योजनाएं शुरू करते रहते हैं।
आपको बता दे, की कुछ समय पहले ही उन्होंने कारीगरों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े हुए लोगों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, उस योजना का नाम है विश्वकर्मा योजना।
इसके तहत विश्वकर्मा समुदाय से जुड़े हुए लोगों के बीच जो भी हुनर बंद व्यक्ति है वह योजना का लाभ लेकर आर्थिक सहायता प्राप्त करने की योग्य माना गया है।
रोजगार के अवसर और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए विश्वकर्मा समुदाय के लोगों को 15000 रूपये तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
इतना ही नहीं, इस योजना के अंतर्गत जब विश्वकर्मा समुदाय के व्यक्ति प्रशिक्षण ले रहे होंगे, तब उन्हें अनुदान के रूप में 500 रुपए भी दिए जाएंगे।
इस योजना को लाने के पीछे प्रधानमंत्री का मुख्य उद्देश्य है कि विश्वकर्मा समुदाय के लोग देश की आर्थिक स्थिति में सहयोग करें और आगे बढ़ चढ़कर अपने हुनर से देश और समाज का विकास करें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना 2024
योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
योजना की घोषणा की गई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा |
घोषणा का समय | 17 सितंबर 2023 |
योजना लाने का उद्देश्य | विश्वकर्मा समुदाय को आर्थिक सहायता |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://awbi.in/hindi/pm-vishwakarma-yojana-online-application |
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का नामकरण
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत 17 सितंबर 2023 को की गई थी और उस दिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन था। और इसी शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने विश्वकर्मा समुदाय के लोगों के विकास के लिए इस दिन को महत्वपूर्ण बनाने का निश्चय किया। और 17 सितंबर को विश्वकर्मा योजना के विषय में घोषणा की।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना देश के उन सभी छोटे कारीगरों के लिए है जो आज भी आर्थिक सहायता के लिए सक्षम नहीं माने जाते हैं। दरअसल हमारे समाज में कई ऐसे वर्ग हैं जैसे की कारपेंटर इत्यादि जो कि अपना काम बहुत ही ज्यादा मेहनत के साथ करते हैं लेकिन उन्हें आर्थिक सहायता के अभाव में अपने काम में आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है।
इस योजना के तहत वे सभी छोटे कारीगर प्रशिक्षित किए जाएंगे जिन्हें इस काम का थोड़ा बहुत भी हुनर आता है। योजना के अंतर्गत कारीगरों को 15000 रूपये तक की राशि देने का प्रावधान बनाया गया है
साथ ही कारीगरों को 5% की ब्याज दर पर 3 लाख रुपए से भी ज्यादा का लोन भी दिया जाएगा। दो किस्तों में लोन देकर कारीगरो को आत्मनिर्भर बनाने के क्रम में कार्य किया जाएगा।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभ
- कारीगर 1 लाख रुपप्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि प्रत्येक महीने में कारीगरोंए तक का लोन पाने में सक्षम होंगे।
- इसी योजना के अंतर्गत 15000 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी जोड़ी गई है ताकि कारीगरों को बोनस जैसा लाभ मिल सके।
- एक कारीगर जब कुशल रूप से प्रशिक्षित हो जाएगा तब उसे आईडी कार्ड और सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा ताकि वह उसका प्रयोग देश के किसी भी कोने में कर सके और काम प्राप्त कर सके।
- कुम्हार ,लोहार, मछली पकड़ने वाले मछुआरे धोबी ,दरजी ,मोची, नाई इत्यादि सभी इस योजना से लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
- इस योजना के अंदर लगभग 140 जातियों के कारीगरों को शामिल किया गया है और सभी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए पहल की जा रही है।
- इस योजना के अंतर्गत जो कारीगर प्रशिक्षण प्राप्त करके कुशल होकर निकलेंगे उन्हें मार्केटिंग में सहायता दी जाएगी ताकि वे अपना हुनर दुनिया को दिखा सकें।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी पात्रता
इस योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी पात्रता को पूरा करना आवश्यक है नहीं तो आप लाभ से वंचित रह जाएंगे।
- पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- वह परिवार जो पारिवारिक रूप से किसी व्यवसाय को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहे हैं वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- कोई ऐसा कारीगर जो असंगठित रूप से स्वरोजगार से जुड़ा हुआ है, उसे भी पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के लिए पात्र माना गया है।
- पंजीकरण फार्म पर व्यापार से संबंधित सभी जानकारियां दी गई है, व्यक्ति उनमें से संलग्न किसी भी एक कार्य में निपुण होना चाहिए तभी वह इस योजना का लाभ ले पाएगा।
- इस योजना के तहत परिवार के केवल एक सदस्य को लाभ दिया जाएगा न कि परिवार का हर एक सदस्य लाभ प्राप्त कर सकता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित होने वाले कारीगर
मोची (चर्मकार)/ जूता बनाने वाला/ फुटवियर कारीगर, मेसन (राजमिस्त्री), टोकरी निर्माता/ टोकरी वेवर/ चटाई निर्माता/ कॉयर बुनकर/ झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता (पारंपरिक), नाई, माला निर्माता (मालाकार), धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल निर्माता,बढ़ई (सुथार),नाव निर्माता, कवच बनाने वाला, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार/ पत्थर तराशने वाला/ पत्थर तोड़ने वाले सभी लोग पीएम विश्वकर्मा योजना से लाभान्वित हो सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी पड़ेगी,
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- और मोबाइल नंबर
विश्वकर्मा योजना का फॉर्म भरते समय इन सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया
अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना चाहिए,
- विश्वकर्मा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट
www.pmvishwakarma.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट पर आपको how to register का ऑप्शन दिखाई देगा।
- जब आप how to register पर क्लिक करेंगे, तब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर आपको इस पेज में मोबाइल नंबर और आधार कार्ड भरना होगा। मोबाइल नंबर और आधार कार्ड बनने से आपका रजिस्ट्रेशन होगा।
- यह स्टेप कर लेने के बाद वेरिफिकेशन पर क्लिक करें।
- वेरीफिकेशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा इस रजिस्ट्रेशन में पूछी गई सभी डिटेल को सही-सही भरे।
- साथ ही अपने सभी डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें।
- इसके बाद अंत में सबमिट पर क्लिक कर दें।
- और इसी स्टेप के साथ आप पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अप्लाई कर चुके हैं।