मुफ्त स्कूटी योजना : देश में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सरकार उन्हें कई तरह से प्रोत्साहित करने का प्रयास करती है। कभी छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाती है तो कभी साइकिल वितरित करके उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास किया जाता है, ऐसा करने के पीछे सरकार का एक ही उद्देश्य होता है की लड़कियां ज्यादा से ज्यादा पढ़ लिख सके और आत्मनिर्भर बन सके, ताकि राष्ट्र के निर्माण में महिलाओं का भी पुरुषों के बराबर सहयोग हो।
आपको बता दे की सरकार ने महिला आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में एक नई योजना लॉन्च की है, इस योजना का नाम है मुफ्त स्कूटी योजना।
मुफ्त स्कूटी योजना 2024
योजना का नाम | मुफ्त स्कूटी योजना 2024 |
शुरूआत | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा |
लाभ | स्कूटी के लिए धनराशि सीधे छात्रों के बैंक खाते में जाएगी |
आवेदक | केवल महिला छात्राएं |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आवेदन के लिए पात्रता | 12वीं पास और ग्रेजुएशन में नामांकनग्रेजुएशन पास और पोस्ट ग्रेजुएशन में नामांकन |
उत्तर प्रदेश की सरकार ने छात्राओं के प्रोत्साहन के लिए मुफ्त स्कूटी योजना 2024 की घोषणा की है। यह योजना उन सभी छात्राओं के लिए लाभकारी सिद्ध होगा जो अभी पढ़ाई कर रही है और उनका कॉलेज घर से काफी दूर है, उन्हें रोज कॉलेज आने जाने के लिए कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में सरकार मुफ्त स्कूटी योजना 2024 को लेकर आई है ताकि इसे लड़कियों की शिक्षा को भी आसान बनाया जा सके।
मुफ्त स्कूटी योजना का उद्देश्य
मुफ्त स्कूटी योजना 2024 का एकमात्र उद्देश्य है महिला सशक्तिकरण, हमारे समाज में आज भी महिलाएं पुरुषों पर निर्भर रहती हैं। उन्हें स्कूल कॉलेज भी जाना है तो घर का कोई पुरुष ही छोड़ कर आएगा, ऐसे में उनके आत्मनिर्भर बनने की राह में बाधाएं आती हैं, इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि, अब कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राएं कॉलेज आने जाने के लिए पुरुषों पर निर्भर ना रहे इसके लिए उन्हें स्कूटी दी जाएगी ताकि आसानी से अपनी शिक्षा पूरी कर सके।
मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ पाने के लिए पात्रता
मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए है, छात्राएं ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन करने के लिए कॉलेज में नामांकित होनी चाहिए।
- छात्रा उत्तर प्रदेश की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- छात्र का ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन में नामांकन होना चाहिए।
- छात्रा के माता – पिता की सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- उसके पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
- छात्र ने 10वीं और 12वीं में कम से कम 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हो।
- छात्र की उम्र 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
मुफ्त स्कूटी योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
मुफ्त स्कूटी योजना 2024 में आवेदन करने के लिए छात्राओं से निम्नलिखित डॉक्यूमेंट मांगा जा सकता है –
- आय प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बर्थ सर्टिफिकेट
- आधार कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- छात्र का बैंक पासबुक
अगर आपको भी मुफ्त स्कूटी योजना से लाभ चाहिए तो इन डॉक्यूमेंट को जरूर कलेक्ट कर लें, इसकी जरूरत फॉर्म अप्लाई करने के समय जरुर पड़ेगी।
मुफ्त स्कूटी योजना से लाभ
इस योजना की विशेषता यह है कि, दरअसल मुफ्त स्कूटी योजना का लाभ केवल उन्हें छात्राओं को मिलेगा जो अभी कॉलेज में है और पढ़ाई कर रही है।
जो छात्र इस समय ग्रेजुएशन कर रही है उसे 12वीं के नंबरों के आधार पर स्कूटी दी जाएगी। जबकि जो छात्राएं पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं उन्हें उनके ग्रेजुएशन के अंकों के आधार पर स्कूटी दी जाएगी।
मुफ्त स्कूटी योजना के लिए आवेदन
अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार ने मुफ्त स्कूटी योजना के लिए कोई वेबसाइट लॉन्च नहीं की है। सरकार के मुताबिक जल्द ही इस योजना को इंप्लीमेंट किया जाएगा और इसके लिए वेबसाइट बनाई जाएगी ताकि छात्राएं आवेदन कर सकें। आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी जाएगी, साथ ही पूरा प्रयास किया जाएगा की ऑनलाइन प्रक्रिया सरल हो जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को लाभ मिल सके।
आपको बता दें कि 2024 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें उन्होंने वादा किया है कि मेधावी छात्राओं को आगे बढ़ाने के अवसर मिल सकें इसके लिए रानी लक्ष्मीबाई योजना के अंतर्गत छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी ताकि उन्हें आत्मनिर्भर बनने में सहयोग दिया जा सके।मुख्यमंत्री के अनुसार जल्द ही इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।